धनबाद: झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर पंचेत के डीवीसी गेस्ट हाउस में इंटरस्टेट कोर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल की सीमावर्ती पुलिस और धनबाद के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाअधिकारी, निरसा रजत मणिक बाखला और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिन्दरी भुपेन्द्र प्रसाद राउत ने संयुक्त रूप से की।
बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संदिग्ध वाहनों के आवागमन एवं सघन जाँच-पड़ताल हेतु प्रभावकारी चेकनाका का निर्माण करने, अवैध मादक पदार्थ के आवागमन को रोकने और उसमें संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करनै, अन्तर्राज्यीय अपराधियों एवं कांड में वांछित अभियुक्तों, फरारियों एवं वारंटियों के विरूद्ध छामामारी में सहयोग एवं विशेष निगरानी रखने, चुनाव के दौरान अनाधिकृत रूप से पैसे का आवागमन को रोकना हेतु विधिवत् कार्रवाई करने, आम सूचानाओं का आदान-प्रदान करने। सक्रिय अपराधकर्मियों के गतिविधियों पर निगरानी रखने, अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोला-बारूद के आवागमन रोकने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में पश्चिम बंगाल से जावेद हुसैन एसीपी, कुल्टी, रोहेद शेख अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रघुनाथपुर सहित थाना प्रभारी कुल्टी, थाना प्रभारी सलानपूर, थाना प्रभारी चितरंजन, थाना प्रभारी रूप नारायणपूर, अंचल निरिक्षक रघुनाथपुर, ओपी प्रभारी बराकर, ओपी प्रभारी चौरंगी, ओपी प्रभारी कल्याणश्वरी, थाना प्रभारी, नितुरिया थाना, थाना प्रभारी रघुनाथपूर थाना शामिल रहे। वहीं धनबाद (झारखण्ड) से सुनील कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी चिरकुण्डा, मंजीत कुमार पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, निरसा आकृष्ट अमन प्रभारी मैथन ओपी, प्रभात रंजन राय, प्रभारी पंचेत ओपी, राजीव रंजन प्रभारी कालूबथान ओपी, पंकज कुमार, प्रभारी कुमारधुबी ओपी, नितीश कुमार, प्रभारी गल्फबरबाड़ी ओपी उपस्थित रहे।