50 उपभोक्ताओं ने दिये आवेदन

रामगढ़: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से बुधवार को भुरकुंडा विद्युत विभाग कार्यालय में उर्जा कैंप लगाया गया। जिसमें नये कनेक्शन, खराब मीटर, ओवर बिलिंग सहित अन्य समस्याओं पर 50 उपमोक्ताओं ने आवेदन दिए। इस दौरान नये कनेक्शन के लिए 28, खराब मीटर और विद्युत आपूर्ति संबंधित 18 और अन्य शिकायतों पर दो आवेदन जमा हुए। पढ़ते रहे खबर सेल।

कैंप में विद्युत विभाग के एसडीओ पूरन कुमार घांसी ने बताया कि महाप्रबंधक हजारीबाग के निर्देश पर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए उर्जा कैंप लगाया गया है। नये कनेक्शन के लिए घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लगभग 4026 भुगतान करना होगा। जिसमें लगभग सिक्युरिटी राशी जमा रहेगी। कॉमर्शियल यूज के लिए लगभग 6416 रुपये का भुगतान करना होगा। जिसमें 5960 रुपये के लगभग सिक्युरिटी राशी जमा रहेगी। बिजली मीटर का शुल्क अलग से लगेगा।

वहीं जिनके पास जमीन के कागजात नहीं हैं वैसे घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लगभग 7600 रुपये लगेंगे। जिसमें लगभग 7140 सिक्युरिटी राशी जमा रहेगी। वहीं जिनके पास जमीन के पेपर नहीं है वैसे कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए लगभग 12376 रुपये भुगतान करना होगा। जिसमें लगभग 11920 रुपये सिक्युरिटी राशी के रुप में जमा रहेगी। बिजली मीटर का चार्ज अलग से लगेगा।ढे़ं ख

वहीं कैंप में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के विनय सिंह चौहान ने बताया कि चेंबर ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को भुरकुंडा क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या से अवगत कराते हुए पहल करने की मांग की थी। विधायक के प्रयास से विभाग ने उर्जा कैंप लगाया है। जहां उपभोक्ता की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। विभाग आगे भी इस प्रकार के कैंप लगाए। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियतें होंगी। खबर सेल। 

उर्जा कैंप को सफल बनाने में कनीय विद्युत अभियंता अजय कपरदार, रोहितास कुमार सहित विभाग के विरेंद्र उरांव, सुरेश महतो, रविंद्र तिवारी, शैलेश कुमार ने योगदान दिया। मौके पर संजय अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, शिव गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, अशोक कुमार, बारीक अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!