Jharkhand government will give a gift to the public on completion of three yearsJharkhand government will give a gift to the public on completion of three years

29 दिसंबर को प्रोजेक्ट भवन में होगा मुख्य कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

रांची: झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक की। जिसमें अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये गये। राज्य सरकार के तीन साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने 29 दिसंबर को होने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। सूखा प्रभावित किसान परिवारों को राहत राशी निर्गत करने, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत बच्चियों को सहायता राशि निर्गत करने के निर्देश दिये।

सरकार के तीन साल पूरा होने पर लगभग 1200 करोड़ राशी विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच आवंटित किया जाना है। राशी डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभुकों के खाते में भेजी जाएगी। 29 दिसंबर 2022 को राज्य सरकार डीबीटी के माध्यम से राशि का हस्तांतरण करेगी।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने 29 दिसंबर को प्रोजेक्ट भवन में होने वाले मुख्य समारोह की अन्य तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और दिशा-निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आपदा प्रबंधन सह योजना विभाग सचिव अमिताभ कौशल सहित कई विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!