कोर्ट परिसर में महिला प्रतिक्षालय सह शिशु गृह का किया उद्घाटन
• रामगढ़ पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
रामगढ़: झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक रौशन सपत्नीक बुधवार की शाम करीब पांच बजे रामगढ़ व्यवहार न्यायालय पहुंचे। जहां न्यायाधीश का स्वागत करते हुए न्यायालय परिसर में रामगढ़ पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत उन्होंने व्यवहार न्यायालय परिसर में महिला प्रतीक्षालय सह शिशु गृह का विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। वहीं न्यायमूर्ति दीपक रौशन और उनकी पत्नी सारिका भूषण ने न्यायालय परिसर में पौधरोपण भी किया।
इससे पूर्व उनके आगमन पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय राजीव आनन्द, प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विशाल श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मनोज कुमार राम, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी संदीप बर्तम, अवर न्यायाधीश-सह-न्यायिक दण्डाधिकारी शिवेन्दु द्विवेदी, अवर न्यायाधीश-सह-न्यायिक दण्डाधिकारी संजीबिता गुईन, डालसा सचिव अनिल कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी आलोक कुमार, प्रभारी न्यायाधीश (प्रशासन) – सह-न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी हर्षित तिवारी तथा न्यायिक दण्डाधिकारी आयशा सिंह सरदार, पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार, रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय शाखा प्रभारी-सह-नजारत उप समाहर्ता रविन्द्र कुमार गुप्ता, एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, सार्जेंट मेजर मंटू यादव, वन विभाग रामगढ़ प्रमंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने व्यवहार न्यायालय के तृतीय वर्ग एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों ने झारखंड की पारंपरिक संस्कृति के अनुरूप उनका स्वागत किया।
इस दौरान रामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, महासचिव सीताराम समेत अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने भी उनका स्वागत किया। अवसर पर रामगढ़ व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।