साहिबगंज: झारखंड मजदूर संघ प्रजातांत्रिक की बैठक निरीक्षण भवन राजमहल में रविवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव ने की। बैठक में संगठन की मजबूती एवं विस्तार को लेकर चर्चा किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 8 अगस्त को स्थानीय मांगों को लेकर जिला कमेटी के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय राजमहल एवं केंद्रीय कमेटी के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय साहिबगंज के समक्ष उपवास सह धरना देने एवं दो अगस्त से 12 अगस्त तक उधवा प्रखंंड से प्रखंडवार कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया।

वहीं संघ के सदस्यों ने मांग किया गया कि मणिपुर हिंसा को देखते हुए मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने एवं दोषियों को फांसी की सजा दिया जाए।

बैठक में मुख्य रूप से केंद्र महामंत्री राज कुमार यादव, अजय कुमार, अरविंद कुमार, पवन मंडल, सुनीता बेसरा, नासो देवी, मंटू प्रसाद गुप्ता, मुन्ना अंसारी, शकुंतला दास सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!