रांची: झारखण्ड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने छह सूत्री मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन बुधवार को किया गया। मौके पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिन्हा ने कहा कि सरकार हमें केन्द्रीय कर्मचारी का दर्जा के साथ सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त पांच लाख रुपए तथा आजीवन पेंशन दें।
धरना को संबोधित करते हुएकार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुन्द सिन्हा ने कहा कि हम सरकार से हमारी मांग लेकर रहेंगे चाहे हमें क्यों न दिल्ली में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन क्यों न करना पड़े।
अवसर पर रांची जिलाध्यक्ष रेश्मा केरकेट्टा ने कहा कि पोषाहार एवं मानदेय का बकाया पैसा सरकार जल्द भुगतान करें। खूंटी जिलाध्यक्ष रंजीता देवी ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी के माध्यम से कुपोषण दुर करना चाहती है परन्तु पोषाहार एवं मानदेय बकाया रखकर सरकार ही कुपोषण को बढ़ावा देने की काम कर रही है। हमें मानदेय नहीं वेतन चाहिए।
इस दौरान रामचन्द्र पासवान ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को अन्य कार्य में न लगाए। इस दौरान झारखण्ड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। धरना प्रदर्शन के पश्चात यूनियन के द्वारा राज्यपाल को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से कुन्ती देवी, जयवंती नाग, सुजाता देवी, रेखा देवी, हेमन्ती देवी, बसन्ती बारला, पंचमी देवी, अन्ना कोनगाड़ी, ज्योति टोप्पो, ज्योति गुड़िया, बिराजमनी गुड़िया, सेतेंग कन्डुलना सहित कई सेविका सहायिका मौजूद थी।
