लोकल सेल जल्द चालू करने और संचालन समिति में शामिल करने की मांग

रामगढ़: भुरकुंडा पंचायत भवन में रविवार को झारखंडी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा कोयलांचल क्षेत्र की बैठक किशुन नायक की अध्यक्षता और संजय नाथ करमाली के संचालन में हुई। बैठक में भुरकुंडा लोकल सेल और रोजगार के मुद्दे पर चर्चा की गई। इसके साथ ही मोर्चा ने भुरकुंडा सीसीएल प्रबंधन से लोकल सेल में मोर्चा की भागीदारी सुनिश्चित करने और सेल संचालन समिति में शामिल कर बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने की मांग भी उठाई।

अवसर पर किशुन नायक ने कहा कि प्रबंधन जल्द से जल्द लोक सेल चालू करे, जिससे भुरकुंडा कोयलांचल के बेरोजगार युवाओं रोजगार की व्यवस्था हो सके। कहा कि लोकल सेल में झारखंडी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की अनदेखी करने पर पुरजोर विरोध किया जाएगा।

बैठक में आजाद भुईयां, मुकेश पांडेय, जगतार सिंह, मुकेश राऊत, राजन करमाली, संजीत राम, लखन पासवान, आशीष गुप्ता, बबलू ठाकुर, प्रकाश दास, जितेंद्र वर्मा, संतन सिंह, प्रेम पासवान, राजेंद्र करमाली, विक्रम कुमार, रौशन पासवान, मुकेश कुमार, सूरज शर्मा, सूरज करमाली, मो. शहजादा, शाहिद हुसैन, संजीव कुमार, अमर, सुनील कुमार राम, रुस्तम राम रामचरण करमाली सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!