भुरकुंडा पीओ को सौंपा ज्ञापन, सेल में 100% हिस्सेदारी की मांग
• पंचायत प्रतनिधि भी रहे शामिल, अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी
रामगढ़: भुरकुंडा लोकल सेल में भागीदारी को लेकर बुधवार को भुरकुंडा पंचायत भवन के परिसर में झारखंडी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा कोयलांच क्षेत्र की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता किशुन नायक और संचालन संजय नाथ करमाली ने की।
बैठक में मुख्य रूप से भुरकुंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान और चोरघरा पंचायत के मुखिया रामनाथ कुमार मौजूद रहे। बताया गया कि भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी को आज लोकल सेल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी सहित सात सूत्री मांगपत्र सौंपा गया है। सभी मांगों पर सीसीएल प्रबंधन जल्द वार्ता कर सार्थक पहल नहीं करती है तो भुरकुंडा कोयलांचल में विशाल आमसभा की जाएगी। जिसमे क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में शामिल होंगे। आम सभा में बड़े आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।
बैठक के दौरान किशुन नायक ने कहा कि लोकल सेल पर अधिकार सिर्फ क्षेत्र के गरीब परिवारों और बेरोजगार युवाओं का है। कुछ लोग पैंठ और प्रभाव से वर्षों तक लोकल सेल से का लाभ उठाते रहे हैं। पैसेवाले और सामर्थ्यवान लोगों को लोकल सेल का लाभ उठाने नहीं दिया जाएगा। प्रबंधन समिति की भागीदारी सुनिश्चित करें अन्यथा क्षेत्रवासी आंदोलन को बाध्य होंगे।
क्या कहते हैं मुखिया अजय पासवान
लोकल सेल के मुद्दे पर भुरकुंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि समय के साथ परिवर्तन होता है। जरूरी नहीं कि 40 वर्षों से चली आ रही कुव्यवस्था आगे भी बरकरार रहे। पंचायती राज की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समिति लोकल सेल का सीधा लाभ क्षेत्र के उनलोगों को देगी जो असल मायने में गरीब और बेरोजगार है। कहा कि लोकल सेल में सीसीएल प्रबंधन भागीदारी सुनिश्चित करें। अनदेखी करने पर क्षेत्र के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में आजाद भुईयां, जितेंद्र वर्मा, राजेंद्र करमाली, विक्रम पूर्णेंदु, अनिल भुईयां, प्रशांत डे, सुनील कुमार, महावीर बेदिया, राम कुमार, मो. शहजादा, अमर कुमार राम, विजय साव, दीपक भुईयां, सोनू राजभर, दीपक कुमार भुईयां, सुनील करमाली, साहिल कुमार, सागर कुमार, विनोद नायक, शंकर राम, अमित कुमार, रौशन पासवान, लखन पासवान, मंतू मुंडा, संजीत राम, प्रीति देवी, कौशल्या देवी, पुष्पा देवी, किरण देवी सहित अन्य शामिल थे।