रामगढ़: सीएम आवास का घेराव करने जा रहे सहायक पुलिसकर्मियों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने शनिवार को भुरकुंडा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। इससे पूर्व मतकमा चौक से कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में बिरसा चौक पहुंचे। जहां राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया गया।

इस दौरान समिति के संजीव साहू ने कहा कि अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे राज्य के सहायक पुलिस कर्मियों पर हेमंत सरकार ने लाठीचार्ज कराया है। यह अनुचित और निंदनीय है। सहायक पुलिसकर्मियों की मांगें जायज है और सरकार को उनका अधिकार देना ही चाहिए।

मौके पर राजेन्द्र बेदिया, गिरी शंकर महतो, भवानी गोप, शंकर यादव, पिंकू कुमार, झल्लू महतो, प्रयाग कुमार, मनोरंजन महतो, शुभान अंसारी, राकेश कुमार महतो, विजय बेदिया सहित अन्य शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!