• आर.ए. माइनिंग से निकाले गए मजदूरों के नियोजन को लेकर सौंपा ज्ञापन
रामगढ़: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसके माध्यम से आउटसोर्सिंग कंपनी आर.ए. माइनिंग से निकाले गए मजदूरों के पुनः नियोजन की मांग की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरिशंकर महतो और संचालन संजीव साहू ने किया।

धरना प्रदर्शन के माध्यम से कहा गया कि बीते 26 जनवरी को सयाल डी कोलियरी में कार्य कर रही आर.ए. माइनिंग कंपनी में कार्यरत मजदूर दिन कार्य के बदले दोगुनी मजदूरी की मांग कर रहे थे। इसपर सीसीएल परियोजना पदाधिकारी कैंप पहुंचे और मजदूरों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए काम से निष्कासित कर दिया। कुछ मजदूरों को ट्रांसफर बोलकर काम से बैठा दिया गया।
कहा गया कि निकाले गए मजदूरों को यदि पुनः नियोजित नहीं किया जाता है तो झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। वहीं धरना प्रदर्शन के उपरांत महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजेंद्र बेदिया, लीलावती महतो, शुभान अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, प्रभु दयाल महतो, मनोरंजन महतो, रविंद्र महतो, पंकज यादव, सुशील महतो, नेमी महतो, बाबू लाल महतो, दीपेंद्र महतो, बिनोद महतो, परशुराम दांगी, विकास नायक, आर्यन तोप्पो, कुलदीप महतो, दिलीप बेदिया, अजीत महतो, आनंद कुमार गंझु, पन्नू गंझु, अब्दुल राउफ, प्रयाग कुमार, विद्युत करमाली, राज कुमार महतो, द्वारिका महतो, एजाजूल अंसारी, हीरालाल महतो, हसन अंसारी, मुखलाल महतो, मंजर अंसारी, लक्ष्मण महतो, आशा देवी, रीना देवी, गौरी देवी, नीतु देवी, गीता देवी सहित कई मौजूद रहे।