रामगढ़: डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को करमा महोत्सव की पूर्व संध्या पर झूमर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। पारंपरिक वेशभूषा में में सजे-धजे ने अखरा में एक से बढ़कर एक झूमर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य मुकुंद कुमार, उप प्रधानाचार्य कुमारी अनीता सहित शिक्षक निर्मला, नीतू, पुनीत कुमार, पूनम बाला शर्मा, देव कुमार, संजना, रीना, सविता, पुष्पा, गुड़िया, प्रेरणा, आरती और शोभा कांत राय ने भी झूमर नृत्य में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन मिशन हाई स्कूल के खोरठा विषय के शिक्षक श चुरामन महतो ने किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक, बच्चों के अभिभावक सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे।