CCL: बरकासयाल के सेंट्रल सौंदा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत बालिका फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन

रामगढ़: सीसीएल सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत गुरूवार को सेंट्रल सौंदा क्रीडांगन में बालिका प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सीसीएल बरकासयाल के महाप्रबंधक अजय  सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर और फुटबॉल को किक मारकर किया।


मैच में जिंदल फुटबॉल क्लब की बालिका टीम ने तीन गोल किया। जबकि चिकोर फुटबॉल क्लब की टीम मात्र एक गोल कर सकी। रोमांचक मुकाबले में जिंदल फुटबॉल क्लब ने 3-1 से मैच अपने नाम कर लिया। विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मैच का शुभारंभ करते महाप्रबंधक और अन्य

अवसर पर महाप्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत मैच का आयोजन किया गया है। सभी बच्चियों ने जितने जोश और उत्साह से रोमांचक मैच का प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है।

वहीं इस अवसर पर महाप्रबंधक अजय सिंह ने रिटायर्ड एथलीट मिस ललिता को सम्मानित किया। इसी माह फिलींपींस में आयोजित होनेवाले मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने पर मिस ललिता को शुभकामनाएं भी दीं।

मैच में रेफरी के रूप में गंगेश्वर महतो, छोटू दास, जतरू बेसरा ने योगदान दिया। कार्यक्रम में एसओपी अजय कुमार, जीएम ऑपरेशन बिनोद कुमार, पीओ बिरसा डी. शिवदास, पीओ सयाल सुबोध कुमार, पीओ उरीमारी दिलीप कुमार, एसओ ईएंडएम अमरेंद्र कुमार, बृजकिशोर पासवान, सतीश सिन्हा, शशिभूषण सिंह, देवेंद्र सिंह, वासुदेव साव, संजय मिश्रा, हरिनाथ महतो, संजय यादव, संजय वर्मा, दशरथ कुर्मी, शंभू प्रसाद सिंह, रामाकांत दूबे, विनोद साव, विपिन बिहारी, मिस मैरी, मिस ललिता, केदार राम, सरस्वती देवी, गुरजीत सहित अन्य मौजूद रहे।

जिंदल फुटबॉल टीम में शामिल खिलाड़ी : कप्तान ज्योति कुमारी, सलोनी, अलीशा, नंदनी, सुषमा, सुलेखा, स्वीटी, अनामिका, लक्ष्मी, करीना, बबीता सहित अतिरिक्त में रौशनी, आशा, संध्या, भावना, नंदनी, राखी, प्रियंका शामिल रहीं।

चिकोर फुटबॉल टीम में शामिल खिलाड़ी: कप्तान संजू कुमारी, निशा, चांद, चिंता, नैन्सी, मेघा, मनीषा, लक्ष्मी, कल्पना, चैती, निशा सहित अतिरिक्त में किरन, वीणा, सोनम, बबीता, राधिका, नेहा, खुशबू शामिल रहीं।

By Admin

error: Content is protected !!