रामगढ़: जिंदल फाउंडेशन ने मंगलवार को पतरातू में ‘हॉस्पिटल ऑन व्हील्स’ चिकित्सा सेवा की शुरुआत की। जिसका उद्घाटन जिंदल फाउंडेशन की अध्यक्ष शालू जिंदल द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया। वहीं उप विकास आयुक्त रामगढ़ आशीष अग्रवाल की अगुवाई में चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

यह अत्याधुनिक मोबाइल अस्पताल विशेष तौर सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लिए बनाया गया है। वाहन अत्याधुनिक जांच उपकरण, पैथोलॉजी जांच सुविधा और परामर्श कक्ष से सुसज्जित है। वाहन से प्राथमिक उपचार सेवा सहित गैर संक्रामक रोग, त्वचा संक्रमण, श्वांस संबंधित बिमारी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप में रोगियों को प्राथमिक सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं पैथोलॉजी जांच सेवा से सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी। 

अवसर पर जिंदल फाउंडेशन की अध्यक्ष शालू जिंदल ने कहा कि  हॉस्पिटल ऑन व्हील्स केवल एक चिकित्सा वाहन नहीं, बल्कि उन परिवारों के लिए जीवनरेखा जैसी है, जिन्हें सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने में कठिनाई होती है। प्राथमिक जांच सुविधाएं और समर्पित चिकित्सकीय दल के साथ, हम स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण और महिलाओं व बच्चों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वहीं आशीष अग्रवाल उप विकास आयुक्त ने कहा की मोबाइल अस्पताल की सुविधा से दूरदराज के क्षेत्र में लोगों को दरवाजे पर चिकित्सा सेवा आसानी से उपलब्ध होगी। इससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।  

बताया जाता है कि भविष्य में’हॉस्पिटल ऑन व्हील्स’ के जरिए स्वास्थ्य शिक्षा अभियान, सामुदायिक सहभागिता सत्र और फॉलो-अप सेवाएं भी चलाई जाएंगी। जिससे दीर्घकालिक लाभ और सतत स्वास्थ्य व्यवहार सुनिश्चित हो सकें।

अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद, जिला परिषद सदस्य राजाराम प्रजापति, समेत जेएसपी के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!