पूंजी तुम्हारी-जमीन हमारी, होगी बराबर की हिस्सेदारी : जयराम
रामगढ़: पतरातू में न्यू मार्केट के निकट अंबेडकर पार्क में रविवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का खतियान अधिकार सभा सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रयाग महतो तथा संचालन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोरंजन महतो ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो शामिल हुए। अवसर पर कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। टाइगर जयराम महतो ने उन्हें फूल माला और पार्टी की पट्टी देकर स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए टाइगर जयराम महतो ने कहा कि पतरातू क्षेत्र के लोग रोजी-रोजगार और विस्थापन की समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। उन्होंने कहा कि वोट भले हमें ना दें, लेकिन जब भी विस्थापन के मुद्दे पर बात हो सभी एकजुट जरूर हो जाएं। कहा कि क्षेत्र में स्थापित कंपनियां यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं या फिर जमीन खाली करके चली जाएं। पूंजी तुम्हारी और जमीन हमारी होगी तो अब बराबर की हिस्सेदारी भी होगी।
आगे उन्होंने कहा कि जब 10 दिनों में नेमरा गांव की तस्वीर बदल सकती है, तो राज्य के अन्य गांवों की तस्वीर क्यों नहीं बदल सकती। झारखंड राज्य गठन के वर्षों बाद भी राज्य की स्थिति बदतर है। विस्थापन यहां की गंभीर समस्या बन गई है।
कार्यक्रम में पार्टी केंद्रीय, प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरूषों की भागीदारी रही।