आजसू की यशोदा देवी को 17100 मतों से हराया
गिरीडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में I.N.D.I.A समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने जीत दर्ज किया है। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी NDA समर्थित आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी को 17100 वोट के अंतर से हरा दिया है। जहां विजेता बेबी देवी को 1,35,480 वोट मिले, वहीं यशोदा देवी को 1,18,380 वोट मिले। इस जीत से I.N.D.I.A गठबंधन के दलों में खुशी देखी जा रही है। हालांकि दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच कांटे की टक्कर रही।
बात 2019 में हुए विधानसभा चुनाव की करें तो झामुमो के जगरनाथ महतो ने 71,128 वोट लाकर जीत दर्ज की थी। आजसू की यशोदा देवी 36840 वोट लाकर दूसरे स्थान पर थी। डुमरी विधानसभा उप चुनाव के परिणाम को देख कहा जा सकता है कि बेबी देवी और यशोदा देवी को गठबंधन का पूरा लाभ मिला है। मुस्लिम वोट भी AIMIM उम्मीदवार की बजाय I.N.D.I.A गठबंधन के पक्ष में पड़े दिख रहे हैं।
इस जीत पर I.N.D.I.A गठबंधन के खेमे में जश्न का माहौल है। राज्य में गठबंधन के नेता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं। जीत को I.N.D.I.A गठबंधन की जीत बता रहे हैं।