रामगढ़: झारखंड मुक्ति मोर्चा रामगढ़ जिला कमेटी के तत्वावधान में हूल दिवस पर लायंस क्ल्ब के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें झामुमो जिलाध्यक्ष सह अबुआ संथाल समाज भारत दिशोम के मांझी हड़ाम विनोद किस्कू ने वीर शहीद सिद्दो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नतमस्तक हुए।
अवसर पर विनोद किस्कू ने कहा कि हूल दिवस सन 1855 में अंग्रेजों के जुल्म और शोषण के विरुद्ध बिगुल फूंक बलिदान देनेवाले शहीदों के संघर्षों को याद करने का दिन है। कार्यक्रम में झामुमो जिला के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।