लातेहार: संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार, करमा जिम्पा भूटिया शुक्रवार को लातेहार पहुंचे। उनके आगमन पर जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।
इसके पश्चात संयुक्त सचिव ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस राजकीय कृत +2 उच्च विद्यालय, लातेहार का निरीक्षण किया। यहां संयुक्त सचिव ने विद्यालय में पढ़ रहे छात्र–छात्राओं से बातचीत कर पठन-पाठन की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने स्कूूल में स्मार्ट क्लास रूम, लाइब्रेरी का अवलोकन कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली को संतोषजनक पाया। साथ ही इसे और बेहतर करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान संयुक्त सचिव ने रजिस्टर भी चैक किया और प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि सभी अध्यापक और कर्मचारी समय पर आए यह भी सुनिश्चित किया जाए।
मौके पर जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो, प्रधानाचार्य प्रीति भारती समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।