Jute handicraft training program started in Mahuatand blockJute handicraft training program started in Mahuatand block

लातेहार: जन सहभागी विकास केंद्र रांची और नेशनल जूट बोर्ड कोलकाता (वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में महुआटांड़ प्रखंड के चंपा पंचायत में जूट हैंडिक्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र डांग ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर किया।

अवसर पर उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति समुदाय की महिलाओं का कौशल विकास कर स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। संस्था सुदूरवर्ती क्षेत्र की आदिम जनजाति की महिलाओं को प्रशिक्षित कर स्वावलंबी बनाने का प्रयास कर रही है। यह प्रशंसनीय है। सामग्री तैयार होने के बाद विक्रय की व्यवस्था प्रखंड कार्यालय से की जाएगी। 

जन सहभागी विकास केंद्र के सचिव प्रमोद कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी साझा किया। बताया कि महिलाओं को जूट आधार हैंडिक्राफ्ट के तहत कई उपयोगी सामान बनाने की जानकारी दी जाएगी।

मौके पर नेशनल जूट बोर्ड के संदीप चक्रवर्ती, झारखण्ड स्किल लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, तेजू कुमार सिंह, बीपीओ सुजीत कुमार, पंकज कुमार जेएसएलपीएस तथा प्रशिक्षण में 20 सखी मंडलों के सदस्य शामिल रहीं।

By Admin

error: Content is protected !!