रामगढ़: बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पटेलनगर भुरकुंडा स्थित गायत्री नगर से कांवरियों का जत्था बुधवार को देवघर के लिए रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व कांवरियों ने पटेल नगर स्थित गायत्री मंदिर और सयाल मोड़ में शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना कर मत्था टेका। इस दौरान स्थानीय लोगों ने हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए कांवरियों को रवाना किया।
बाबा नगरी जानेवालों में विनोद कुमार सिंह, सुखदेव प्रजापति उर्फ देवा, मनोज श्रीवास्तव, केदारलाल, कुलदीप प्रजापति, उपेंद्र साव, सुदीप सिंह उर्फ फुची आदि शामिल हैं। वहीं मौके पर जलेश्वर सिंह, एमके साहू, सत्यम कुमार, मीता देवी, दीपा सिंह, प्रतिमा सिंह, रिमझिम, प्रशांत सिंह सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे।