बहनों ने पूजा कर भाईयों की लंबी आयु की कामना की

रामगढ़: जिले में सोमवार को धूमधाम से  करमा पर्व मनाया गया। रामगढ़ शहर से लेकर ग्रमीण क्षेत्र के टोलो में जगह-जगह अखरा में पूजा की गई। जिले के कोयलांचल क्षेत्र में भी करमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। लोकगीत और संगीत से क्षेत्र गूंजता रहा। देर रात तक लोग अखरा में झूमते देखे गए।

Karam Puja held with great pomp in Ramgarh district, people gathered in Akhra
पूजा करती महिलाएं

हालांकि कई जगहों पर सुबह से ही रूक-रूककर बारिश होती रही। शाम में भी कई जगहों पर काफी बूंदबांदी होती रही। बावजूद इसके बहनों की आस्था और भाईयों के प्रति स्नेह में झमाझम बारिश का असर नहीं पड़ा। दिन भर उपवास रख बहनों ने अखरा में करम डाल की पूजा-अर्चन कर भाईयों के लंबी उम्र और सुख-समृद्ध की कामना की।

करम पूजा को लेकर रविवार को बहनों ने नहाय-खाय के साथ उपवास रखा। सोमवार की सुबह अखरा को साफ-सुथरा कर करम पेड़ की डाली लगाई गई। शाम ढलने के साथ बहनें पूजा की थाली लेकर अखरा पहुंची और विधिवत रूप से करम डाली की पूजा अर्चना की गई। वहीं बहनों ने करमा-धरमा की पारंपरिक कथा सुनकर पूजा संपन्न किया और अखरा मौजूद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया। पूजा के बाद अखरा में लोक गीत-संगीत और ढोल-मांदर की थाप पर लोग काफी देर तक झूमते रहे। मंगलवार को बहनें पारण कर उपवास समाप्त करेंगी और करम डाली के विसर्जन के साथ करम पर्व पर्व संपन्न होगा। 

By Admin

error: Content is protected !!