हजारीबाग: डाड़ी प्रखंड में करम पूजा धूमधाम से संपन्न हुई। गांव-टोलों में अखरा में करम डाल की पूजा कर बहनों ने भाईयों की लंबी उम्र की कामना की। प्रखंड के डाड़ी, रबोध, रोयांग, बलसगरा, हेसालौंग, होन्हेमोढा़, रिकवा, होसीर, टोंगी, कनकी, मिश्राईन मोढा, सेनेगडा, पटरंगी एवं कोयलांचल में भी कर्म पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।
वहीं कुर्रा गांव में करमा पूजा बहुत ही धूमधाम से की गई। गांव के अखरा को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया। सोमवार की देर शाम करम पूजा के बाद ढोल-मांदर और डीजे की धुन पर लोग घंटों थिरकते रहे। मंगलवार को करम डाल के विसर्जन के साथ करम पर्व संपन्न हुआ।
आयोजन को सफल बनाने में गिरधारी गंझू, प्रमेश्वर गंझू, चंद्रिका भोक्ता, तापेश्वर, ब्रह्मदेव, राजेन्द्र, राजेश, ईश्वर गंझू, गुलाबी कुमारी, सोनी, बबीता, सोहानी, गायत्री, पूजा रानी, शांति कुमारी, अजय गंझू, प्रानीत, समीर, जगमोहन एवं अमित कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।