धनबाद: पुलिस लाइन के निकट बस्ती में शनिवार को काया कल्प जिला नशा विमुक्ति केंद्र धनबाद के तत्वावधान में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान यंग एक्शन फॉर मास (YAM) इंडिया के सदस्यों ने बस्ती के दुकानदारों, जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों को नशे से मुक्ति को लेकर जागरूक किया।
लोगों को बताया गया कि नशे से न सिर्फ स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि लोग असमय मौत के मुंह में चले जाते हैं। नशे की लत से जब गंभीर बिमारियां जकड़ लेती है, तब व्यक्ति लाखों खर्च करके भी अपना जीवन नहीं बचा पाता है। नशे से पूरा परिवार बिखर जाता है।
कहा गया कि काया कल्प जिला नशा विमुक्ति केंद्र में नशे की लत से निजात दिलाने के लिए नि:शुल्क सेवा प्रदान की जाती है। नशे के आदी लोगों को इसका लाभ लेकर नशे की लत से मुक्ति पा सकते हैं। वहीं अभियान के क्रम में कई मरीजों से संपर्क कर उनका विवरण और संपर्क नंबर लिया गया।
इस दौरान हैंड बिल देकर लोगों को नशे से मुक्ति पाने के लिए केंद्र में संपर्क करने की अपील भी की गई। अभियान में प्रसेनजीत प्रमाणिक, गौरव, बाबई चक्रवती, मुकेश पाल, छोटू पाइक शामिल रहे।