पांच सूत्री मांगों पर प्रबंधन ने दिया साकारात्मक पहल का आश्वासन
बड़कागांव: सीसीएल बिरसा परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में खतियानी रैयत परिवार उरीमारी ने बिरसा परियोजना पदाधिकारी के साथ पांच सूत्री मांगों को लेकर वार्ता किया। वार्ता के दौरान खतियानी रैयत परिवार उरीमारी के संरक्षक दसई मांझी ने कहा कि डिपार्टमेन्टल कार्य जब तक हो तब तक बिरसा परियोजना में उत्खनन कार्य बढ़ाने हेतु नई मशीन उपलब्ध कराई जाए, उरीमारी में दिनेश करमाली के घर से पीला क्वार्टर तक जाने वाले मार्ग की कालीकरण किया जाए, उरीमारी में प्रेमनगर में नव निर्माण चेक डैम का सुन्दरीकरण किया जाए, उरीमारी सरना स्थल जाने वाले मार्ग का यथाशीघ्र निर्माण कराई जाए, उरीमारी बस्ती के देवस्थल (मांझी थान) की रंग-रोगन एवं लाईट की व्यवस्था सहित कई मुद्दों को विस्तार से रखा। जिस पर सीसीएल बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास ने विस्थापितों की मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।
वार्ता में प्रबंधन की तरफ से बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास, खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा, कार्मिक प्रबंधक विकास रंजन, सिविल से अनिल सिंह एवं विस्थापितों की ओर से दसई मांझी, शनिचर मांझी, कार्तिक मांझी, दिनेश करमाली, सुखू मांझी, रैना टुडू, खेपन मांझी, सुरेश मुर्मू, नकुल प्रजापति, तालो हंसदा, परमेश्वर सोरेन, शिकारी टुडू, भादो करमाली, जितेंद्र यादव, जलेश करमाली, सुबितराम किस्कू, राजू टुडू, भवानी शंकर प्रसाद, हेमलाल बेसरा, देवा उरांव, दीपक मरांडी, विनोद सोरेन सहित कई लोग मौजूद थे