खूंटी: पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र के जाते जंगल में अभियान चलाकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के पांंच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को एक देशी कट्टा, नौ गोली, संगठन का पर्चा, चंदा रसीद, नकद 10000 रुपये, छह मोबाइल और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है। पकड़े गये उग्रवादियों में बोयार सिंह पूर्ति, सामू मुंडा, गोपाल बोडोंदियार तीनों थाना अड़की जिला खूंटी निवासी, कानू हेंब्रम और मिखाइल हपदगड़ा दोनों थाना बंदगांव, जिला पश्चिमी सिंहभूम निवासी शामिल हैं।

यह भी पढे़ं- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बोकारो जिले को 293 करोड़ रुपए की 62 योजनाओं की दी सौगात

मिली जानकारी के अनुसार खूंटी पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर टीरा बोदरा का दस्ता मुरहू थानाक्षेत्र के विकास कार्यों में लगे ठेकेदार और साप्ताहिक हाट के व्यापारियों से लेवी लेने के लिए जुटानेवाला है। सूचना के सत्यापन के उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक अभियान रमेश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खूंटी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर जाते जंगल में छापेमारी की गई।

इस क्रम में पांच लोगों को पकड़ लिया गया। जबकि अन्य भाग निकलने में सफल रहे। बताया जाता है कि पकड़े गये उग्रवादियों में बोयर सिंह पूर्ति और गोपाल बोडोंदियार का आपराधिक इतिहास भी है।

By Admin

error: Content is protected !!