खूंटी: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जरियागढ़ा थाना क्षेत्र के रेगड़े जंगल और आसपास के इलाके से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम का गठन कर अभियान चलाया गया। टीम ने जरियागढ़ा थाना क्षेत्र के रेगड़े जंगल एवं आसपास के इलाके से उग्रवादी संगठन के चार सक्रिय उग्रवादी प्रशांत कुमार, नितेश गोप, बाहन गोप और मिथलेश गोप को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक 7.65 mm का लोडेड पिस्टल, एक .315 का लोडेड देशी कट्टा,13 राउंड जिंदा गोली, संगठन का पर्चा सहित अन्य चीजें बरामद हुई हैं। बताया जाता है कि उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।