Khunti police arrested four PLFI militants with weaponsKhunti police arrested four PLFI militants with weapons

खूंटी: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जरियागढ़ा थाना क्षेत्र के रेगड़े जंगल और आसपास के इलाके से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है।

Khunti police arrested four PLFI militants with weapons

मिली जानकारी के अनुसार एसपी अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम का गठन कर अभियान चलाया गया। टीम ने जरियागढ़ा थाना क्षेत्र के रेगड़े जंगल एवं आसपास के इलाके से उग्रवादी संगठन के चार सक्रिय उग्रवादी प्रशांत कुमार, नितेश गोप, बाहन गोप और मिथलेश गोप को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से  एक 7.65 mm का लोडेड पिस्टल, एक .315 का लोडेड देशी कट्टा,13 राउंड जिंदा  गोली, संगठन का पर्चा सहित अन्य चीजें बरामद हुई हैं। बताया जाता है कि उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

By Admin

error: Content is protected !!