रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित बालसिरिंग पुल के निकट शुक्रवार की सुबह अज्ञात युवक का शव कंबल में लिपटा पाया गया । युवक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं।
सुबह बालसिरिंग पुल के पास शव मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की और शव को कब्जे में ले लिया। आसपास के लोग भी युवक की शिनाख्त नहीं कर सके हैं। जिससे कयास लगाया जा रहा है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को गुलाबी रंग के कंबल में लपेटकर यहां फेंक दिया गया है।
मृतक सैंडो गंजी और खाकी रंग का बरमूडा पैंट पहने हुए है। खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
