कोडरमा: भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा की किसान मजदूर संकल्प सभा 19 सितंबर को झुमरी तिलैया के ब्लॉक मैदान में 12 बजे से होगी। इस संबंध में बताया गया है कि संकल्प सभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। संकल्प सभा की तैयारी के लिए कोडरमा और बरकट्ठा विधान सभा क्षेत्र में सघन प्रचार अभियान चलाया गया है ।
वहीं किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हीरा गोप,पुरन महतो और भाकपा माले के कोडरमा प्रभारी भुवनेश्वर केवट ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर विभिन्न प्रखंडों में प्रचार के लिए रवाना किया। झुमरी तिलैया, कोडरमा, जयनगर, मरकचो, चंदवारा प्रखण्ड के कई चौक चोराहों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से किसान मजदूरो और ग्रामीण गरीबों से किसान मजदूर संकल्प सभा में शामिल होने की अपील भी की गई है।
संकल्प सभा को भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजाराम सिंह के साथ साथ भाकपा माले विधायक विनोद सिंह, किसान सभा के प्रदेश सचिव सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव राज्य सचिव मनोज भक्त किसान नेता रुल्दू सिंह , बिहार के तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, काराकाट से विधायक अरुण सिंह समेत कई नेतागण संबोधित करेगें।
वहीं क्तैयारी की जायजा लेने पहुंचे किसान महासभा के नेता राजकुमार यादव ने कहा की किसान मजदूर संकल्प सभा केंद्र सरकार की किसान और गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ़ निर्णायक लडाई साबित होगा। इसकी जानकारी माले नेता संदीप कुमार ने दी है।