गिरिडीह: कोयलांचल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गिरिडीह शाखा की एक बैठक अध्यक्ष राहुल बर्मन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केसीसीआई का वार्षिक पत्रिका निकालने पर विचार विमर्श किया गया। पत्रिका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी, एसपी समेत अन्य गणमान्य लोगों का शुभकामना संदेश भी शामिल किया जाएगा। पत्रिका के संपादक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार के नाम का अनुमोदन किया गया।
इसके अलावा बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने का भी निर्णय लिया गया। आर्बिट होटल परिसर में स्थित संस्था के कार्यालय में अध्यक्ष राहुल बर्मन झंडा तोलन करेंगे। इसके अलावे शीघ्र ही पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम सह वार्षिक आम बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में सचिव गोपाल दास भदानी, कोषाध्यक्ष डॉ सुमन कुमार, दिवेन तिवारी, सुजीत कपिसवे, रवि कुमार, मुकेश आनंद, गौतम सागर, सुदीप गुप्ता व मसरूर आलम सिद्दीकी समेत कई कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
