राष्ट्र और सनातन की जो बात करेगा क्षत्रिय उसके साथ रहेगा: अभय सिंह
हजारीबाग: शहर के होटल युवराज पैलेस सभागार में सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पखवाड़ा सह क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रेम सिंह, आनंद देव, टुनटुन सिंह, अरविंद कुमार सिकरवार, धर्मेंद्र सिंह और शंकर सिंह ने की। अवसर पर समाज के उत्थान को लेकर विशेष चर्चा परिचर्चा हुई। वहीं हजारीबाग लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को पूर्ण समर्थन पर सहमति बनी।
समारोह में बतौर मुख्य वक्ता जमशेदपुर के भाजपा नेता सह हजारीबाग भाजपा के जिला प्रभारी अभय सिंह और विशेष अतिथि के रूप में भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण कर नमन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
अपने संबोधन में भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि जब-जब भारत को जरूरत पड़ी तब क्षत्रियों ने आगे आकर राष्ट्र और समाज के लिए अपना बलिदान दिया। क्षत्रिय हमेशा से राष्ट्र के गौरव के साथ रहा है। जो राष्ट्र और सनातन की बात करेगा क्षत्रिय हमेशा उसके साथ रहेगा। कहा कि भारत के क्षत्रिय नरेंद्र मोदी और हजारीबाग के क्षत्रिय मनीष जायसवाल के साथ डटकर खड़े हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा की राजपूत राष्ट्र का पुत्र होता है और देश को जब भी राजपूत की जरूरत पड़ी आगे बढ़कर अपने प्राणों की आहुति के लिए भी तैयार रहे। भारत की संप्रभुता और अस्मिता के लिए क्षत्रिय मुस्लिम आक्रांताओं से लेकर अंग्रेजों तक से लड़ते रहे। वर्तमान समय में राष्ट्र और समाज की जरूरत के लिए एक बार फिर देश विरोधी ताकतों से लड़ने की जरूरत है ताकि देश के साथ समाज की रक्षा हो सके।
सेवा और विकास से बनी है पहचान: मनीष जायसवाल
अवसर पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपका मत राष्ट्र और समाज के हित में ही होगा। आप समाज को दिशा देने और दशा दिखाने का काम करते हैं। जब मुगलों और अंग्रेजों से लड़ने की जरूरत थी तो क्षत्रिय समाज आगे खड़ा रहा।
मनीष जायसवाल ने कहा कि इस देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था लेकिन एक राष्ट्र धर्म के आधार पर बना और दूसरा राष्ट्र धर्मनिरपेक्ष बना। उस वक्त सत्ताधारी लोग चाहते तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस बात पर सभी को चिंतन करने की जरूरत है।
कहा कि हमारे आराध्य भगवान श्री राम लला के मंदिर निर्माण में जिस राजनीतिक दल ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता तक स्वीकार नहीं किया, उसकी मंशा समझने की जरूरत है। मनीष जायसवाल ने कहा कि मैं हजारीबाग का बेटा हूं और मेरी पहचान सेवा और विकास से ही है। सभी के आशीर्वाद और विश्वास का पूरा सम्मान रखूंगा।
समारोह को इन्होंने किया संबोधित
समारोह में मंच संचालन अरविंद कुमार सिकरवार और धन्यवाद ज्ञापन नरसिंह गौतम ने किया। समारोह को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, दिनेश सिंह राठौड़ अनिल देव, रामजतन सिंह, सुबोध सिंह, सुबोध सिंह शिवगीत, गोपाल सिंह, प्रो. उदय सिंह, मंगल सिंह, सेवानिवृत आईएएस सुभाष सिंह, वसंत सिंह, नवीन सिंह, दामोदर कुमार सिंह, बिजल देवी, उदयभान नारायण सिंह, अधिवक्ता दामोदर सिंह, जिला परिषद सदस्य सर्वेश सिंह सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।
ये रहे उपस्थित
मौके पर विशेष रूप से रामजतन सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक सिंह, विजय सिंह, रामनरेश सिंह, पवन सिंह, राजेश प्रसाद सिंह निरंजन देव, अनिल अनुज सिंह, रमेश सिंह, उदय सिंह मनोज सिंह, संतोष सिंह, केदार सिंह, भरत सिंह, अनु सिंह, राजेश सिंह, राम सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, नवीन सिंह, पप्पू सिंह, ब्रजेश सिंह, कुंवर मनोज सिंह, मणिकांत सिंह, सूरज सिंह सहित हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हजारों क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहें ।