लातेहार: उपायुक्त हिमांशु मोहन एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने शनिवार की शाम जिला मुख्यालय के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। उपायुक्त लातेहार ने पूजा पंडालों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को पूरी चौकसी एवं तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार एवं अलर्ट है। उन्होंने आमजनों से कहा विधि व्यवस्था भंग करने वाली कोई घटना हो तो उसके बारे अविलम्ब जिला प्रशासन को सूचित करें।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार मो. परवेज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लातेहार संतोष मिश्रा, अंचल अधिकारी लातेहार अरविन्द देवाशीष टोप्पो, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव कुमार उपस्थित थे।