लातेहार: उपायुक्त लातेहार हिमांशु मोहन द्वारा सोमवार को मोबाइल साइंस एग्जिबिशन (भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी) वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

बताया गया कि छात्र -छात्राओं में विज्ञान एवं मशीन के प्रति रूचि विकसित करने तथा उनका ज्ञानवर्धन करने के लिए यह वाहन विद्यालयों में जाएगा। वाहन में प्रतिनियुक्ति प्रशिक्षक के द्वारा छात्रों को रोजमर्रा के जीवन में काम में आनेवाले एवं आसपास नजर आने वाले मशीनों की कार्यप्रणाली एवं उसके तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। उक्त मोबाइल साइंस एग्जिबिशन वाहन में विभिन्न तरह के मशीनों के मॉडल प्रदर्शित भी किये गये हैं।

मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!