Latehar DC held a meeting regarding the preparation of Independence DayLatehar DC held a meeting regarding the preparation of Independence Day

13 से 15 अगस्त तक जिला में मनाया जाएगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम : उपायुक्त

लातेहार: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है । स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की रुपरेखा तैयार करते हुये पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी । इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को पूर्वाभ्यास एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिला खेल स्टेडियम, लातेहार में आयोजित किया जाएगा। जिसे लेकर उपायुक्त ने शहर के सभी चौक-चैराहों एवं सभी प्रतिमा,मूर्तियों की साफ-सफाई आदि कार्य का निष्पादन ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत,लातेहार को दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं सुंदर रहे, इसे सुनिश्चित करेंगे।

इसके अलाव बैठक में उपायुक्त ने ‘मेरी माटी,मेरा देश’ अभियान अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 09 अगस्त से 15 अगस्त तक “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जायेंगे। जिला के सभी गांवों, पंचायतों में इस अभियान के दौरान विशेषकर 5 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें हर गांव से मिट्टी यात्रा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही पंचायतों एवं गांवों में अमृत वाटिका, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन कार्यक्रमों के अलावा शिलाफल्कम बनाए जाएंगे, जिनमें वीरगति को प्राप्त हुए वीर सैनिकों के नाम लिखे जाएंगे। आगे उन्होने कहा कि जन भागीदारी से ही सभी कार्यक्रमों को सफल बनाया जाएगा। इस हेतु आप सभी का सहयोग आपेक्षित है।

आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा l इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान एवं आमजन अपने-अपने भवनों/घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायें l उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरूण कुमार दुबे, लातेहार विधायक प्रतिनिधि  प्रभात कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य गण, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों समेत अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!