Latehar Deputy Commissioner flagged off 'Skills on Wheels' chariotLatehar Deputy Commissioner flagged off 'Skills on Wheels' chariot

लातेहार: जिला प्रशासन के तत्वाधान में समाहरणालय परिसर से उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा फीता काट कर स्किल्स ऑन व्हील्स रथ को रवाना किया गया।

जिला अंतर्गत इस रथ के माध्यम से कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा’ के बारे में पर्याप्त और सही जानकारी को बढ़ावा देने और युवाओं के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किया जाएगा। ये रथ जिले अंतर्गत स्कूलों में जागरुकता लाने के साथ ही कौशल शिक्षा का प्रचार करेगा।

“स्किल ऑन व्हील्स” रथ को आवश्यक प्रशिक्षण उपकरणों के साथ स्थापित किया गया है। स्कूल के छात्रों के लिए व्यावसायिक कौशल के चार सेट – बुनियादी इंजीनियरिंग, ऊर्जा और पर्यावरण, बागवानी और कृषि और गृह और स्वास्थ्य विज्ञान में कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे।  रथ के माध्यम से स्कूल के छात्र छात्राओं को व्यावसायिक कौशल के चार सेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए विंदेश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, एनडीसी बंधन लांग, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, एमजीएनएफ, लातेहार उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!