जन कल्याणकारी याेजनाओं काे समय पर करें पूरा: उपायुक्त
लातेहार: उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में दीनदयाल उपाध्याय, टाउन हॉल लातेहार में जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) , मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की गति व धरातल पे हो रहे कार्यों की विस्तृत रूप से समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण 2016 से 2022 में प्राप्त लक्ष्य, लक्ष्य के विरूद्ध पूर्ण आवास व लंबित आवास, किश्त राशि का भुगतान आदि बिंदुओं की विस्तार से जानकारी ली गई। जिन पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य धीमा है और पूर्ण हुए आवासों की संख्या कम है वहां के लाभुकों को शीघ्र आवास पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में सभी पदाधिकारीयों/ कर्मचारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजना बद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस योजना का लाभ जरूरतमंदों को समय पर मिले, यही प्राथमिकता होनी चाहिए।
लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का दिया गया निर्देश
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (2016–2022) की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही शेष योग्य लाभुकों को स्वीकृति देने के लिए निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त ने शीघ्र अति शीघ्र लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी लाभुकों का लंबित भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जियो टैगिंग करने तथा लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण करने का निर्देश दिया गया। उक्त योजना के तहत साथ ही नए आवासों को जल्द से जल्द स्वीकृत करने की बात कही गई। साथ ही आवास योजनांतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजन अंतर्गत निर्मित/निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना ही मुख्य उद्देश्य
मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा के क्रम में पीडी जेनरेशन, रिजेक्शन ट्रांजैक्शन, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, खेल के मैदान योजना में प्रगति लाने, विरसा हरित ग्राम योजना, आधार सीडिंग इत्यादि को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत योजनाओं को पंचायत एवं गांव स्तर पर संचालित करते हुए सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी पंचायत एवं गांव में निरन्तर योजनाओं को संचालित करते हुए मानव दिवस सृजित कर रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने के लिए निर्देश दिया गया।
15 वीं वित्त आयोग की राशि से संचालित योजनाओं की समीक्षा
समीक्षा के क्रम में 15 वीं वित्त आयोग की राशि से संचालित योजनाओं की जानकारी ली गई एवं अविलंब अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने नियमानुसार राशि खर्च करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त द्वारा अन्य कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, परियोजना निदेशक आईटीडीए विंदेश्वरी ततमा, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी एवं जिला परिषद के सदस्य, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख , प्रखंड उप प्रमुख, प्रखंड समन्वयक, सभी मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत स्वयंसेवक, संबंधित अन्य उपस्थित थे।

