रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में सफल छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रोकने को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में छात्र जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे। इस दौरान नामकुम में पुलिस ने चेतावनी देते हुए छात्रों की भीड़ को रोकने का प्रयास किया। छात्रों के नहीं मानने पर पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भीड़ का नेतृत्व कर रहे जेएलकेएम के नेता देवेंद्रनाथ महतो पर लाठीचार्ज किया और घसीटते हुए हिरासत में ले लिया। इस दौरान कई अन्य छात्रों को भी हिरासत लिया गया। लाठीचार्ज के बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को कैंप जेल ले जाया गया।

बताते चलें कि छात्र संगठनों ने सोमवार को जेएसएससी कार्यालय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रोकने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसे लेकर जेएससीए कार्यालय के पहुंच मार्गों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग रही और पुलिस बल के जवान तैनात रहे। कार्यालय में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो पाली में सीजीएल परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन का काम जारी रहा। दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!