रांची: नियोजन नीति की मांग को लेकर गुरुवार को विधानसभा का घेराव कर रहे छात्रों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। इस दौरान पुलिस ने आंदोलनों का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता जयराम महतो को हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार नियोजन नीति को लेकर शहीद मैदान में छात्रों का जुटान हुआ। यहां से छात्र विधानसभा के निकट पहुंचे और 60: 40 नियोजन नीति के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। जहां पुलिस ने छात्रों को रोकने की कोशिश की। छात्रो के नहीं मानने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।गहमागहमी में कई छात्रों और पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। वहीं आंदोलन का नेतृत्व कर रहे टाइगर जयराम महतो को पुलिस हिरासत में लेकर चली गई।
पुलिस के अनुसार छात्र जगन्नाथ मंदिर के निकट बैरीकेड को तोड़़कर विधानसभा के समीप पहुंच गये। जहां विधानसभा सत्र चलने के कारण स्वत: धारा 144 लगा हुआ है। पुलिस के अनुसार विधि व्यवस्था के संधारण हेतु जयराम महतो को हिरासत में लिया गया है।