धनबाद: होली और रमजान के मद्देनजर जिला पुलिस ने सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। धनबाद पुलिस केंद्र में वरीय पुलिस उपाधीक्षक सुमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को उपद्रव और दंगा नियंत्रण को लेकर मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल के दौरान दंगा होने की स्थिति में उससे निपटने और उपद्रवियों को नियंत्रित करने का पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें प्रचारी प्रवर, सर्जेन्ट समेत जिला पुलिस बल, जैप के जवान एवं चौकीदार शामिल थे।

इस दौरान डीएसपी ने दंगा नियंत्रण के लिए आवश्यक शस्त्रों के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने जवानों को शस्त्रों के सटीक प्रयोग का पूर्व अभ्यास भी कराया। प्रशिक्षण के दौरान कई विशेष टीमों का गठन किया गया। इनमें पुलिस पार्टी, सिविल पुलिस पार्टी, फायर फाइटिंग पार्टी, लाठी पार्टी, चिकित्सा पार्टी और रिजर्व पार्टी शामिल थीं। सभी को उग्र भीड़ को नियंत्रित करने का प्रशिक्षण दिया गया।

अभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों को एंटी राइट गन, प्लास्टिक प्लेट्स, चिली बम और टियर गैस गन, वाटर केनन के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया। डीएसपी महोदय ने दंगाइयों को नियंत्रित करने के गुर सिखाए। उन्होंने शांति व्यवस्था के लिए ड्यूटी के दौरान दंगा नियंत्रक उपकरणों के अनिवार्य प्रयोग के लिए जवानों को प्रशिक्षित किया।

वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन  ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि मामले की सूचना डायल 112 या फिर पुलिस कंट्रोल रूम को 8210840901 अथवा 03262311217 पर फोन कर जानकारी दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

बताया जाता है कि पुलिस के मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। फेसबुक, एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप समेत अन्य सोशल मीडिया टूल पर किसी भी तरह के अफवाह फैलाने, अश्लील समग्री, भड़काऊ संदेश, जाति अथवा समुदाय विशेष के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के उद्देश से की गई किसी भी तरह के पोस्ट पर कड़ी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यूजर्स से अपील की गई है कि शांति व विधि व्यवस्था भंग करने के मकसद से कोई भी पोस्ट न करे। इस तरह के कंटेंट को लाइक, शेयर, फॉरवर्ड या कमेंट करने वालों का खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

By Admin

error: Content is protected !!