हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत लॉ कॉलेज के अध्धयनरत छात्रों एवं प्रोफेसर की टीम ने नूरा स्थित स्वाधार गृह एवं समर्पण कार्यालय का अवलोकन किया। इस दौरान संस्था समर्पण एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय के द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय लीगल ऐड क्लिनिक सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर लॉ कॉलेज के प्रोफेसर्स, एलएलबी, बीएएलएलबी के छात्रों, संस्थान में कार्यरत कर्मियों के अलावे होम के अन्तेवासी आदि मौजूद थे। सभी ने अपने-अपने अनुभवों को रखा। लॉ कॉलेज के अध्धयनरत विद्यार्थियों ने जब यहाँ रह रहे अन्तेवासियों की हकीकत और व्यावाहारिक पक्ष को जाना और देखा तो कहा कि कानून की किताबों की दुनिया से व्यावाहारिक पक्ष बिल्कुल अलग है। यहाँ रह रही पीड़ितों की कहानी जानकर हम सभी का नजरिया ही बदल गया। घर जो जवाब सोच कर या तैयारी कर के आये थे, वह कहीं काम नहीं आया।
स्वाधार गृह की अधीक्षक पूनम साहू ने महिला आधारित विशेष कानूनों, बच्चों के अधिकारों, तस्करी और यौन शोषण से बचाव संबंधी विन्दुओं पर विशेष प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि देश की एक बड़ी आबादी, आर्थिक असमानता और जटिल सामाजिक पारिस्थितियों को सहने और झेलने को विवश है। यही कारण है कि आज महिलाएं और बच्चे न सिर्फ उपेक्षित हैं बल्कि तस्करी या अन्य बड़े अपराधों के शिकार भी हैं. उन्होंने कानूनी प्रक्रियाओं और व्यावहारिक पक्षों को रखते हुए कहा कि देश में न्यायिक प्रक्रिया बहुत ही धीमी है। लिहाजा, न्याय के बजाय उन्हें शोषण का शिकार होना पड़ता है। न्याय पाना या मिलना जटिल कार्य सा हो गया है।
यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के हर्षित प्रधान ने भारतीय दंड संहिता, दहेज निषेध अधिनियम, महिला उत्पीडन, घहेलू हिंसा, मुआवजा पाने की प्रक्रिया, जीरो एफआईआर क्या होता है, एक्ट और नीतियों का अनुपालन कराने के तौर तरीके आदि विन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि न सिर्फ परिवार और समाज में जागरूकता की जरुरत है बल्कि थाना एवं बार एसोसिएशन से जुड़े लोगों के बीच भी सामाजिक जागरूकता एवं संवेदनशीलता पैदा करने की जरुरत है।
कार्यक्रम के दौरान धीरज कुमार शर्मा, धीरज कुमार धीरज, हर्ष रंजन, तुषार सिंह, चंदन कुमार, श्रेया, कोमल रानी, उजमा नसीम, शम्स हैदर, सोनाली, गोमा, प्रियंका कुमारी, बंधनी देवी, सीमा खातून, नमिता देवी, रूबी देवी, बसंती देवी, सलोनी कुमारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
यह भी पढे़ं – रामगढ़: पवन यादव हत्याकांड में मुख्य आरोपी हमास हसन सहित चार गिरफ्तार