विधिक साक्षरता और मादक द्रव्य विरोधी अभियान के तहत दी गई जानकारियां

बरकाकानाः डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल एनटीएस बरकाकाना के विधिक साक्षरता क्लब ने शुक्रवार को विधिक साक्षरता और मादक द्रव्य विरोधी अभियान पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। अवसर पर प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा माजिद ने डालसा सचिव अनिल कुमार, मुख्य एलडीसी सुजीत कुमार सिंह, एलएडीसी अभिनव कुमार, अधिवक्ता मंजरी, विधि इंटर्न  अंकित कुमार का स्वागत किया।

Dav barkakana

अवसर पर अधिवक्ता मंजरी ने विधिक साक्षरता क्लब की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विधिक साक्षरता क्लब की स्थापना 2018 में हुई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को कानून के बारे में जागरूक करना और उन्हें सही और गलत का ज्ञान कराना है।

कार्यक्रम के दौरान डालसा सचिव अनिल कुमार ने मादक द्रव्य की लत के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की और बताया कि यह कैसे युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है। उन्होंने बताया कि देश और उसकी भविष्य की पीढ़ी को बचाने के लिए मादक द्रव्य विरोधी अभियान आवश्यक है ताकि लोगों में जागरूकता पैदा की जा सके। इस अभियान का उद्देश्य समाज के लिए और विशेष रूप से युवाओं के लिए अवैध दवाओं की बड़ी चुनौती को उजागर करना है। इस अभियान का लक्ष्य समर्थन जुटाना और छात्रों को मादक द्रव्यों के उपयोग के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रेरित करना है।

सत्र का समापन प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा माजिद ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को सकारात्मक दिशा में ले जाना आवश्यक है ताकि वे सुखीए स्वस्थ और पवित्र जीवन जी सकें। उन्होंने संदेश दियाए ’मादक द्रव्यों को ना कहें और जीवन को हां कहें’।

By Admin

error: Content is protected !!