उरीमारी (हजारीबाग): सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत उरीमारी और सयाल क्षेत्र में बीती रात आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सोमवार की रात लगभग 10 बजे गुल हुई बिजली मंगलवार की शाम छह बजे तक भी बहाल नहीं हो सकी। जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों में हाथों के पंखे झल रहे हैं या फिर बाहर पेड़ की छांव में सुकून तलाश रहे हैं।
बताते चले कि बीती रात तेज हवा और बारिश की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं। जबकि कई जगह पर बिजली के खंभे सहित दुकानों और घरों पर भी पेड़ गिरे हैं। सीसीएल के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर बिजली काटी गई है। सिर्फ उरीमारी क्षेत्र में करीब 20 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं महात्मा गांधी स्टेडियम उरीमारी में बने शेड का छप्पर भी हवा के तेज झोंकों में उड़ गया है।
उरीमारी मुखिया कमला देवी के आवास की चाहरदीवारी से सटा बिजली का खंभा भी टूट कर पेड़ के सहारे अटका हुआ है। वहीं हेसाबेड़ा तालाब की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर ही बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ है। तेज हवा और बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। हालांकि कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।