Lions Club of Ranchi East planted 101 saplings in GaushalaLions Club of Ranchi East planted 101 saplings in Gaushala

रांची: डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन कमल जैन के निर्देश पर वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के तहत लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने रुक्का डैम के समीप हूटूप गौशाला में “मेगा ट्री प्लांटेशन ” कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के सदस्यों ने गौ सेवा के साथ 101 वृक्ष लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प किया।

अवसर पर मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी सुनील केडिया, लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट नरेश कुमार, क्लब सेक्रेटरी विजया केडिया, क्लब कोषाध्यक्ष लायन नीरज शाह, पूर्व अध्यक्ष  रतन अग्रवाल, दिवाकर राजगढ़िया, आशुतोष द्विवेदी, विशेष केडिया, अनूप गर्ग, संजय सिंघानिया, राम कृष्णा, मनोज गोप,  संगीता गोयल,  अरुण केजरीवाल, पंकज साहू समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे ।

By Admin

error: Content is protected !!