रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल में सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा बुधवार को भक्तिभाव से हुई। क्षेत्र में जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। भगवान विश्वकर्मा के दर्शन को लेकर पूजा स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ती रही। दर्शन और प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वकर्मा से सुख-समृद्धि की मंगलकामना की।

अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न कोलियरियों के माइंस, वर्कशॉप, जल संसाधन विभाग सहित कई जगह पूजा पंडालों में भगवान विश्वकर्मा की मनमोहक प्रतिमा स्थापित की गई। भुरकुंडा परियोजना के ओल्ड वर्कशॉप और बांसगढ़ा माइंस पर आकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया। वहीं सौंदा ‘डी’ के वर्कशॉप में बाबा विश्वकर्मा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई। बलकुदरा ओपन कास्ट माइंस पर भी भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की गई।

वहीं क्षेत्र के लौह कार्य से संबंधित प्रतिष्ठानों, वाहनों के शोरूम, गैराज सहित अन्य जगहों पर भी भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा की गई। जहां दर्शन को पहुंचते श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता रहा।

इस दौरान जगह-जगह बजते भक्ति गीतों से क्षेत्र गूंजायमान रहा। विश्वकर्मा पूजा को लेकर भुरकुंडा बाजार में भी काफी चहल पहल रही। लोग पूजा सामग्री और सजावटी वस्तुओं की खरीदारी करते दिखे। सड़कों पर सजे-धजे वाहन भी आकर्षण का केंद्र बने रहे।
