रामगढ़: जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बंद घरों में चोरी करनेवाले गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी के मोबाइल, सोने का लॉकेट, चांदी का सिक्का, जूता, इयरफोन, इयरबड और कागजात बरामद किया है। इसके साथ ही चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, सब्बल और कटर भी जब्त किया गया है।
इस संबंध में रविवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रामगढ़ जिले में लागातार हो रही चोरी और गृहभेदन की घटना के उद्दभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने प्राप्त सूचना और तकनीकी अनुसनधान के आधार पर अलग-अलग टीम बनाकर विभिन्न स्थानों पर छापामारी किया गया। इस क्रम में बरकाकाना ओपी प्रभारी के द्वारा बरकाकाना ओपी अन्तर्गत घटित चोरी की घटना से संबंधित चोरों का सीसीटीवी फुटेज दिया गया। फुटेज में दिख रहे चोरों और उनके द्वारा प्रयोग किये गये मोटर साईकिल (JH 243 0823) का सत्यापन किया गया। सत्यापन में मोटर साईकिल के मालिक का नाम पता सत्यापन करने पर प्रिंस कुमार केशरी, पिता राजेश प्रसाद केशरी, निवासी कुन्दरिया बांध कुज्जू, थानामांडु, जिला-रामगढ़ पाया गया। वाहन मालिक से उक्त मोटर साईकिल के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उक्त मोटरसाईकिल उसका ही है, लेकिन बड़े भाई संदीप कुमार केशरी के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस पर पुलिस ने संदीप कुमार केशरी को कुज्जू ओपी लाकर गहन पूछताछ की। इस क्रम में उसने चोरी का अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया किवे लोग एक गिरोह के रूप में चोरी की घटना को अंजाम देते है और चोरी के सामानो को आपस में बाट लेते है। गिरोह का सरगना रांची में रहता है और गिरोह रांची, हजारीबाग और रामगढ़ के बंद घरों को निशाना बनाता है। सदीप कुमार केशरी के निशानदेही पर कुल 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से चोरी का 6 मोबाइल, एक सोने का लोकेट, एक चांदी का सिक्का, एक जोड़ा जूता, एक इयरबड, एक नेकबैंड इयरफोन एवं चोरी में प्रयोग किया गया बाइक सब्बल और कटर बरामद किया गया है। मामले को लेकर मांडु थाना में कांड संख्या 126/25. दिनांक-18.05.2025, धारा 317(4)/317(1)/112(2)/3(5)/61(2) बीएनएस दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि सभी अभियुक्त कम उम्र के युवा हैं। ऑनलाइन बेटिंग गेम्स में ये लोग काफी पैसे हार चुके हैं। जिससे बाद से ये सभी गिरोह बनाकर गृहभेदन कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभियुक्त महंगे मोबाइल के भी शौकीन हैं और इन लोगों ने चोरी का पैसा शेयर बाजार में भी लगा रखा है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि शॉर्टकट से अमीर बनने का लालच आपको मुसिबतों में भी डाल सकता है। बेटिंग से बचें और करियर पर ध्यान दें। मेहनत का विकल्प कुछ और नहीं है।
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपितों में जगेश्वर कुमार (23 वर्ष) पिता चन्द्रदेव प्रसाद साहू, निवासी कुन्दरिया बांध कुज्जू, थाना मांडू, अनुज कुमार (24 वर्ष) पिता टेकनारायण प्रसाद मेहता निवासी, कुन्दरिया बांध कुज्जू, थाना मांडू, स्थाई पता लुपुंग, थाना कटकमसांडी, जिला हजारीबाग, राजीव कुमार (22 वर्ष,) पिता मिथलेश पंडित, निवासी कुज्जू बस्ती मुरपा, कमर रजा (22 वर्ष) पिता-हदीश अंसार अंसारी निवासी करमा, अंसारी मोहल्ला, संदीप कुमार (24 वर्ष) पिता राजेश प्रसाद केशरी, निवासी गितांजली सिनेमा हॉल के पीछे, कुज्जू और सौरभ शर्मा (23 वर्ष) पिता नन्दलाल शर्मा, निवासी शिवपुरी कॉलोनी चटनिया बस्ती, कुज्जू शामिल हैं।
छापामारी टीम में ये रहे शामिल
छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, अंचल निरीक्षक मांडू सुरेश लिण्डा, तकनीकी शाखा प्रभारी रामगढ़ रजत कुमार, ओपी प्रभारी कुज्जू आशुतोष कुमार सिंह, ओपी प्रभारी वेस्ट बोकारो दीपक कुमार, थाना प्रभारी मांडू, पुअनि सदानंद कुमार, पुअनि आशीष कुमार गौतम, पुअनि अभिनव कुमार, सअनि शहनवाज खां सदलबल शामिल थे।