रामगढ़: शारदीय नवरात्र की महाष्टमी पर मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा अर्चना हुई। अवसर रामगढ़ जिले में जगह-जगह पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी। कई जगहों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें भी देखी गई।

Mahagauri worshiped on Mahashtami
घुटुवा में बना पूजा पंडाल

घुटुवा में आकर्षक पूजा पंडाल में माता की आरती में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने पूजा मैदान में आयोजित मेले का भी खूब आनंद लिया। घुटुवा सहित रामगढ़ शहर, रांची रोड, भुरकुंडा, सयाल, रांंची रोड, कुजू, रजरप्पा में श्रद्धालु देर शाम तक पूजा पंडालों में दर्शन करने पहुंचते रहे।

Mahagauri worshiped on Mahashtami
नयानगर, घुटुवा मैदान में लगा मेला

इधर, रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं रजरप्पा आवासीय कॉलोनी में बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने पूजा पंडाल में विशेष पूजा-अर्चना की। रामगढ़ के मायाटुंगरी मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मंगल कामना की।

 

By Admin

error: Content is protected !!