उरीमारी (हजारीबाग): सीसीएल रांची द्वारा आयोजित सीसीएल के लाल-लाडली परीक्षा में डीएवी उरीमारी की छात्रा माही गुप्ता और छात्र राज कुमार विक्रमादित्य का चयन किया गया है। परीक्षा में कुल 25 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। बताया जाता है कि सीसीएल प्रबंधन योजना के तहत चयनित छात्र-छात्राओं का कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ाई और IIT की तयारी का खर्च वहन करती है।
वहीं छात्र-छात्रा की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार रॉय ने इस सफलता पर छात्रों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को धन्यवाद दी। वहीं डीएवी झारखण्ड जोन-एफ के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी निशिकांत कर और सीसीएल बरका-सयाल एरिया के महाप्रबंधक अजय सिंह ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को उनके अथक प्रयास कर क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए धन्यवाद दिया है। ।