जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन

रामगढ़: माली मालाकार कल्याण समिति ने न्यू कॉलोनी बगीचा में महात्मा ज्योतिबा फुले की 197 वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर जिला कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पिंटू मालाकार और संचालन जिला सचिव उदय मालाकार और दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। 

अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। साथ ही समाज के लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाज को आगे बढ़ाने में योगदान देने का का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि जिला कार्यालय के लिए दो भाई महेश मालाकार और राम कुमार मालाकार गोला रोड गोलपार निवासी ने अपना नवनिर्मित भवन सामाजिक गतिविधियों के लिए दिया है।

अवसर पर राम सेवक मालाकार, हीरा मालाकार,  राम कुमार मालाकार,  महेश मालाकार, भगवान मालाकार्, डॉक्टर रवि कुमार मालाकार, प्रवेश मालाकार, बबलू मालाकार, सुनील मालाकार, दिलीप मालाकार, प्रकाश मालाकार, संतोष मालाकार, बिनु भगत, बीरेंद्र भगत, प्रमोद मालाकार, राम कृपाल मालाकार, श्री सोनू मालाकार, श्री सुरेन्द्र मालाकार, श्री रविंद्र प्रसाद मालाकार, अशोक मालाकार, बृज किशोर मालाकार, दिनेश मालाकार, विकाश भगत, नन्दलाल भगत मालाकार, राहुल मालाकार,

By Admin

error: Content is protected !!