आक्रोशित लोगों ने रांची-पतरातू मार्ग किया जाम
रामगढ़ : पतरातू थाना अंतर्गत कटुवा कोचा के समीप एल पी ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रांची से आ रही एलपी 10 चक्का ट्रक में एच 40 एके 7127 ने उचरिंगा बस्ती निवासी नरेश सिंह (उम्र 55 वर्ष) पिता स्व. मोगो सिंह को कटुवा कोचा के समीप अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें साइकिल सवार नरेश सिंह ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया और ट्रक उसे घसीटते हुए करीब 100 मीटर तक ले गई। राहगीरों के हो-हल्ला करने पर ट्रक को रूकवाया गया। तब तक साइकिल सवार की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलने पर पतरातू पुलिस घटनास्थल पहुंच चालक एवं उप चालक को अपने कब्जे में लेकर थाने लाया गया। वही घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने शव के साथ रांची-पतरातू मुख्य मार्ग जाम कर दिया और मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजे की मांग करते रहे। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम की स्थिति बनी हुई है।

