रांंची: चान्हो प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय लुंडरी में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से विधायक शिल्पी नेहा तिर्की उपस्थित थीं।

बैठक के दौरान विधायक शिल्पी नेहा तिर्की विद्यालय के कई समस्याओं से रुबरु हुई। वहीं ग्रामीणों से विद्यालय को और बेहतर बनाने को लेकर ग्रामीणों के विचारों को गंभीरता पूर्वक सुना।

मौके पर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति शिक्षकों एवं अभिभावकों का एक साझा मंच हैै। माता पिता या अभिभावक सही रूप में अपने बच्चों को उचित साधन सुविधा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा सके। इसके लिए आवश्यक है कि माता-पिता या अभिभावक विद्यालय प्रबंधन के निर्णयों में सहभागी बनें।

उन्होंने कहा कि विद्यालय में आपके बच्चे अध्यनरत हैं और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए आप सभी को अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी। इस दौरान विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने विद्यालय में बेहतर करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को अपनी तरफ से एक-एक रिचार्जेबल लाइट दिए और भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा दिया।
सभा का संचालन वसी उर रहमान ने किया।

मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद इम्तियाज, निर्मल बड़ाईक, इस्तेयाक अंसारी, शशि साहू, राधाकांत पांडेय, अब्दुला, एलेकजेंडर खलखो, अजय उरांव सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!