रामगढ़: बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत देवरिया पंचायत में बुधवार को एक दिवसीय आम उत्सव सह बागवानी मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन देवरिया पंचायत मुखिया विकास नायक और कुरसे पंचायत मुखिया संदीप उरांव ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।
अवसर पर ग्रामीणओ को आम की बागवानी के लिए प्रेरित किया गया जिससे वे अधिक से अधिक आम बागवानी लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें। मेले में ग्रामीणों को आम के अलावा कई अन्य पेड़ की बागवानी की जानकारी दी गई। वही कार्यक्रम के दौरान आम की अच्छी बागवानी कर रहे लाभुकों को सम्मनित भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुखिया विकास नायक ने कहा कि आम बागवानी का लाभ उठाकर कई ग्रामीण स्वावलंबी बन रहें हैं। इसलिए अधिक से अधिक ग्रामीण इस योजना का लाभ जरूर उठायें।
मौके पर मदन मुंडा, जितेंद्र मुंडा, मुकेश मुंडा, बृजमोहन, जमुना, दयाशंकर यादव, जलेश्वर यादव, बबीता देवी, सुनिता देवी, संतोष कुमारी, कुंती देवी, मंजू देवी, गायत्री देवी, नीतू देवी, जूली देवी, रिंकी देवी समेत कई मौजूद रहे।