लड्डू गोपाल की वेशभूषा में बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध

रामगढ़: मॉडर्न चिल्ड्रेन कान्वेंट स्कूल सयाल में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नर्सरी और यूकेजी के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने राधा कृष्ण का वेश धारण कर सब का मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने माखनचोर की भूमिका अदा कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। वहीं लड्डू गोपाल का रूप धारण किए बच्चों ने सब का मन मोह लिया। मटका फोड़ने के बाद माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया।

स्कूल प्रबंधक सुनील प्रसाद ने विद्यार्थियों की कला की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवदगीता के उपदेशों का अनुसरण करना चाहिए। वहीं सकारात्मक सोच के साथ कर्म करते रहना चाहिए और फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए।

मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार राय, सफी आलम, सुरेंद्र प्रसाद, सुमित्रा कुमारी, अनुराधा कुमारी, तरन्नुम प्रवीण, रूपा कुमारी, साजिया प्रवीण, मनीष कुमार, पंकज कुमार, दीपा कुमारी, आरती कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!